बुलंदशहर, जुलाई 13 -- अतिरिक्त दहेज के रूप में दस लाख रुपये और क्रेटा कार नहीं देने पर महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित सात ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादात ऊपरकोट निवासी सना परवीन पुत्री इकराम गाजी ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सुहैल गाजी पुत्र मोहम्मद नदीम गाजी, निवासी मोहल्ला-रिसालदारान, जमाईपुरा, सिकन्द्राबाद के साथ हुई थी, शादी में उसके मायके वलों ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान-दहेज दिया था, किन्तु दिये गये दान दहेज से पति सुहैल गाजी, ससुर मोहम्मद नदीम गाजी, सास वरीसा, ननद सादिका, देवर साकिब व सारिब व फुफिया सास गुड़िया खुश नहीं थे। आरोप है कि शादी के दिन से...