फिरोजाबाद, अक्टूबर 27 -- शिकोहाबाद में अतिरिक्त दहेज में एक कार एवं दस लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज ससुरालीजजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साधना पुत्री रामजीवन मोहल्ला मोहम्मद माह की शादी 22 फरवरी 2023 को गौरव कश्यप पुत्र राधेश्याम निवासी जिन्दल पब्लिक स्कूल फ्रेंड्स कालोनी सोहना गुरुग्राम के साथ हुई थी। शादी में विवाहिता के परिवार ने 40 लाख रूपया खर्च किया था, लेकिन शादी में दिए दहेज को लेकर विवाहिता का पति गौरव कश्यप, सास रंजना, ससुर राधेश्याम, देवर शुभम, जेठ प्रिंस, जिठानी पूनम, चचेरी सास रेनू, चचेरी ननद कोमल, प्रियका, चचेरा देवर राजन, ददिया सास, ददिया ससुर महावीर सिंह आदि दान दहेज से खुश नही थे। ससुराल के लोग विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में एक कार...