शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- = दस रूपये का पेन 95 रूपये में खरीदने पर फंसे स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक = अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति की जानकारी के बिना ही खरीद ली करोड़ों की सामग्री = सीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम की जाँच रिपोर्ट पर, अब हुई कार्रवाई =राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने जारी किया कारण बताओ नोटिस शाहजहांपुर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग में वैलनेस सेंटर के साथ साथ स्टेशनरी और फर्नीचर की खरीद फरोख्त में घोटाले के आरोप लगे थे। जिसमें डीएम के आदेश पर सीडीओ की अध्यक्षता में गठित एक टीम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से जिला लेखा प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को सेवा समाप्ति का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कई सामग्री खरीदने में जैम पोर्टल का उपयोग न करके 1...