वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, संवाद। घर से दूर और किन्हीं कारणवश मायके नहीं जा पाने वाली बहनों के लिए डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व पर खास व्यवस्था की है। विभाग ने इस वर्ष राखियां भेजने के लिए महज दस रुपये में उच्च गुणवत्ता वाले विशेष वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार कराए हैं। अब तक इस लिफाफे की बिक्री एक लाख से ज्यादा हो चुकी है। विभाग की ओर से डाकघरों में सेना के जवानों के लिए विशेष काउंटर खोला गया है ताकि उन्हें आसानी से और जल्दी राखी भेजी जा सके। लिफाफे पर लिखा गया है 'मेरे बहादुर फौजी भाई। साथ ही छुट्टी के दिनों में भी राखी पहुंचाने का काम जारी है। इसके अतिरिक्त डाकघर विशेष राखी टिकट जारी करता है, जिसे राखी वाले लिफाफे पर लगाया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि विभाग स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट की ...