पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर जैसे नजरे का लुक अब आप ट्रेन से भी उठा सकते हैं। इसके लिए आप दस रुपये का टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करें। जंगल क्षेत्र में आपको कई वन्य जीवों के दीदार हो सकेंगे, जो की काफी रोमांचित रहेगा। मौजूदा समय में ट्रेन पर सफर करने वाले लोगों को वन्य जीवों के जमकर दीदार हो रहे हैं। इससे वह टाइगर रिजर्व के नैसर्गिक नजारे का भी लुप्त उठा रहे हैं। वैसे तो टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए मुस्तफाबाद सहित अन्य स्थानों से वाहनों की बुकिंग कर लोग घूमने जाते हैं। जंगल के साथ ही चूका का भी नजारा लेते हैं। जंगल में मौजूद वन्य जीव सैलानियों को रोमांचित भी करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा ट्रेन पर माला स्टेशन से संडई हाल्ट तक सफर करने वालों को भी दिखाई देता है। जंगल क्षेत्र में ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से यात्रियों को काफी व...