पीलीभीत, सितम्बर 10 -- दुनिया की नजर में आ चुके पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब पांच दिनों के लिए वन्यजीव विशेषज्ञ और खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे जानकारों का जमावड़ा लगेगा। इसमें पीटीआर के बाघ मित्र प्रोजेक्ट से लेकर गज मित्र और प्रकृति बंधु से लेकर वीवीपीएफ प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी। मंथन के निकले मोतियों को टाइगर रिजर्व एक दूसरे के साथ अपनाएंगे। ताकि नई नई अवधारणा को लेकर टाइगर रिजर्व में काम हो सके। क्रास लर्निंग वर्कशॉप टू स्ट्रेंथ कम्युनिटी वालेंटियर कैडर फार वाइल्ड लाइफ इन इंडिया पर आधारिक कार्यशाला के अंतर्गत उत्तराखं से लेकर आसाम और राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र व बिहार से लेकर तेलंगाना और तमिलनाडु व मध्य प्रदेश के जंगलों में चल रहे खास प्रोजेक्ट पर चर्चा की जानी है। पंद्रह सितंबर से 19 सितंबर के बीच आयोजित होने व...