हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कर्जन ग्राउंड में युवतियों को सिहान उदय कुमार सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग पिछले 20 सालों से दे रहे हैं। जिसमें साल भर ट्रेनिंग देने के बाद उन लोगों का ग्रेडिंग परीक्षा ली जाती है। कर्ज़न ग्राउंड में आयोजित सेशिनकाई कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग में 10 युवतियों ने सफलता हासिल की इस ग्रेडिंग परीक्षा में लड़कियों ने काता, फाईट तथा सेल्फ डिफेंस की कठिन परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। सफल प्रतिभागियों में पर्पल बेल्ट में शिवानी कुमारी, हेमलता कुमारी, ग्रीन बेल्ट -सोनी कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी ,प्रज्ञा कुमारी ,येलो बेल्ट- सुरभि कुमारी , मुस्कान कुमारी तथा कल्याणी श्री का नाम शामिल हैं। यह ग्रेडिंग परीक्षा झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार ने लिया शिहान उदय न...