बलरामपुर, जून 30 -- उतरौला, संवाददाता। दस मोहर्रम जुलूस-ए-आशूरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से दी जाने वाली एंबुलेंस सेवा और चिकित्सीय सहायता के संबंध में चिकित्साधिकारी डॉ योगेन्द्र को ज्ञापन सौंपा गया है। मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डॉ जुल्फेकार हैदर अलीनवाज ने अध्यक्ष इमामिया ट्रस्ट ऐमन रिज़वी की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अध्यक्ष संबोधित ज्ञापन चिकित्साधिकारी को दिया है। ज्ञापन में दस मोहर्रम जुलूस ए आशूरा के परम्परागत जुलूस में एंबुलेंस और चिकित्सीय सहायता की मांग की गई है। चिकित्साधिकारी डॉ योगेन्द्र ने एंबुलेंस और चिकित्सीय सहायता जुलूस में समय से पहुंचने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...