अमरोहा, जुलाई 6 -- रविवार यानि आज दस मोहर्रम है। इसी सिलसिले में जिलेभर में ताजियों के 84 जुलूस निकलेंगे। जिनमें 204 छोटे-बड़े ताजिए शामिल होंगे। जुलूसों में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूर्व में हुए विवादों को देखते हुए खुफिया विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। गुजरे सालों में हुए हादसों से सबक लेते हुए इस साल सुरक्षा घेरा और मजबूत बनाया गया है। दिन निकलते ही जिलेभर में पुलिस का मूवमेंट शुरू हो जाएगा। विद्युतापूर्ति बंद रहेगी। संबंधित तहसील में एसडीएम व सर्किल सीओ लगातार भ्रमण पर रहते हुए हालात पर नजर बनाए रखेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्र में निकलने वाले कई बड़े जुलूसों की सुरक्षा के लिए पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कमोबेश 1400 साल पहले कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। तभी से मोहर्रम के महीने में कर्बल...