मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कालेज के प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ ने बताया कि माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अन्तर-महाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता जो दून कालेज आफ एजूकेशन, सुन्दरपुर जिला सहारनपुर में आयोजित की गयी, उसमें महाविद्यालय के अभिषेक कुमार, बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने 10 मीटर दौड प्रतियागिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। अभिषेक अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। महाविद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार की इस उपलब्धि पर सचिव-प्रबंध समिति मुकेश कुमार जैन व प्राचार्य डा. नीतू वशिष्ठ ने क्रीडा अधिकारी, प्रोफेसर अरविन्द कुमार एवं उनकी टीम को बधाई दी। प्रतिभागी एवं विजेता छात्र अभिषेक कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...