पीलीभीत, अगस्त 4 -- पीलीभीत। गर्मी और भीषण उमस से परेशान शहरवासियों को उस वक्त राहत मिली कि जब अपराह्न बाद जोरदार बारिश ने दस्तक दी। पौन घंटे की बारिश ने शहर को तालाब सा बना दिया। गली-मोहल्ले, बाजार और नाले-नालियां सब उफना गए। इससे शहर की बाजार रोड पर जलभराव हो गया। दस मिमी. बारिश के कारण नालों में जल निकासी प्रभावित रही। सोशल मीडिया पर शहर के तमाम स्थानों के फोटो वायरल कर लोगों ने साफ-सफाई व्यवस्था पर तंज किया। जोरदार बारिश के बाद शहर के तमाम हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई। रविवार को अचानक दोपहर के बाद काली घटाएं घिर आई और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश ने स्टेशन रोड समेत अशोक कॉलोनी, गांधी स्टेडियम रोड, मोहत्शिम खां, वल्लभनगर, साहूकारा, गैस चौराहा, अग्रवाल सभा रोड, मधुवन, रेलवे स्टेशन रोड, फीलखाना समेत टनकपुर बरेली हाईवे पर जगह जग...