गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दो बहनों को गोली मारने का आरोपित मनदीप यादव वारदात के दस मिनट पहले से ही आवास के पास मंडराने लगा था। वह यह पता करना चाहता था कि पूजा का भाई अमन घर से निकल गया है या नहीं। वह दो बाहर आवास के बरामदे में गया और फिर बाहर निकल आया। जब उसे इत्मीनान हो गया कि अमर घर पर नहीं है तब उसने वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, वारदात वाले घर के सामने वाले मकान के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में उसकी हरकतें कैद हो गई हैं। फुटेज में दोपहर में करीब 1.19 बजे मनदीप पैदल आते नजर आ रहा है। इसके बाद वह बाहर टहलते दिख रहा है। इस दौरान दो बार वह बरामदे में गया और फिर गेट से बाहर आ गया है। थोड़ी देर बाद 1.31 बजे के करीब वह दरवाजा खटखटाते नजर आ रहा है। फिर उसने नैंसी को गोली मारी और उसके बाद पूजा को गोली मारने के बाद खुद को गोली म...