प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के जेल रोड क्रॉसिंग पर मनमानी के चलते कभी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी कई बाइक सवार ट्रैक तक पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर एक ही समय पर तीन ट्रेन गुजरते समय क्रॉसिंग बंद होने के बाद बाइक चालकों के मनमानी की हकीकत 'हिन्दुस्तान' के कैमरे में कैद तस्वीर बयां कर रही है। शुक्रवार को करीब 12 बजे जंक्शन पर लखनऊ की ओर से आनंद विहार स्पेशल सहित तीन ट्रेन कुछ समय के अंतराल पर गुजरी। चौक से जेल की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जंक्शन के पास जेल क्रॉसिंग का फाटक बंद होने के बाद भी मनमानी करते हुये लगभग 25 बाइक सवार रेलवे फाटक के नीचे से बाइक लेकर ट्रैक तक पहुंच गये। हालांकि ऐसे समय यदि कोई ट्रेन आ जाये तो भविष्य में बड़ा हादसा होने की संभा...