कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज,संवाददाता। ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों द्वारा 10 मिनट में डिलीवरी पूरी करने की बाध्यता हटाए जाने से डिलीवरी एजेंट्स को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से समय के दबाव में काम कर रहे एजेंट्स का कहना है कि इस फैसले से न केवल उनकी सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के उल्लंघन में भी कमी आने की उम्मीद है। जिले में करीब 500 से अधिक डिलीवरी एजेंट्स दोपहिया वाहनों से रोजाना किराना, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान की डिलीवरी करते हैं। अब तक मौसम चाहे सर्दी हो, कोहरा या बारिश-हर स्थिति में तय समय के भीतर ऑर्डर पहुंचाने का दबाव बना रहता था। जल्दबाजी के चलते तेज रफ्तार, रेड लाइट जंप करना और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी घटनाएं आम हो गई थीं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया था। डिलीवरी एजेंट्स का कहना है कि वि...