मोतिहारी, मार्च 20 -- पताही,एसं। दहेज के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने की नियत से शव को अन्यत्र ले जाकर जलाने का आरोपी पति ने पुलिस दबीश के कारण बुधवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। समर्पण करने वाला आरोपी पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर गांव निवासी रामजीवन सिंह का पुत्र अवनीश कुमार है। वह लगभग दस माह से फरार चल रहा था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने उस पर दस हजार की इनाम की भी घोषणा की थी। कांड के अनुसंधानकर्ता व पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाले अवनीश कुमार पर उसके सास और सरलाही नेपाल के सुदामा निवासी जीवछ देवी द्वारा विगत वर्ष 26 मई को पताही थाना को आवेदन देकर दहेज के लिए परिवार के सदस्य व अन्य के साथ मिलकर उनकी पुत्री तनिषा सिंह को मारपीट करने,जहर देकर मारने व शव को छुपान...