कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 25-खुबरियापुर गांव में बनी पानी की टंकी।फोटो 26-पानी टंकी परिसर के बाहर लगा योजना से संबंधित बोर्ड। फोटो 27-पूरन सिंह। फोटो 28-छुटंकी देवी। फोटो 29-रामनरेश। फोटो 30-मेनका देवी। -शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई -खुबरियापुर में बनी पानी की टंकी हुई खराब छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत खुबरियापुर में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी में खराबी आ जाने से पिछले करीब दस माह से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शासन की हर घर नल योजना को अधिकारी पलीता नजर आ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। खुबरियापुर गांव में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत 452.38 लाख रुपये लागत से ओवरहैड टैंक समेत गांव में पाइप लाइन बिछवाई गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 जनवरी 2013 को इसका शिलान्यास तत्काली...