लखीसराय, दिसम्बर 25 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस सीएचसी में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसव कराने वाली महिला लाभुकों को पिछले दस माह से राशि का भुगतान नहीं होने से कठिनाई झेलनी पड़ रही है। ऐसी लाभुकों के अभिभावक रोज ही सीएचसी का चक्कर लगा रहे हैं। इस कारण से सीएचसी में प्रसव कार्य प्रभावित होने लगा है। इसके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा कार्यकर्ताओं को पिछले अगस्त 25 से प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनसे इस योजना समेत अन्य से लगातार कार्य कराया जा रहा है,मगर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मिशन के पदाधिकारियों और कर्मियों को भी गत दो माह से भुगतान नहीं किया जा रहा। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अर्थात सेवांजलि के प्रदेश मंत्री विका...