फतेहपुर, जुलाई 12 -- मलवां, संवाददाता। तेलियानी ब्लाक के हाईवे स्थित अल्लीपुर से हसनापुर सानी गांव तक आरईडी द्वारा पांच किमी मार्ग के चौड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण का काम करवाया जा रहा है। लेकिन मार्ग निर्माण कराए जाने के लिए दोनों ओर मिट्टी तो डाल दी गई लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से मार्ग दलदल में तब्दील होने से राहगीरों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। अल्लीपुर-हसनापुर सानी मार्ग करीब आधा सैकड़ा गांव के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। जिससे यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। इस मार्ग का चौड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण कराए जाने के लिए दिसंबर 2024 में 486.63 लाख की लागत से काम शुरू करवाया गया। जिसके दौरान आसपास के खेतों से मिट्टी निकालकर मार्ग के दोनों ओर डाल दी गई। लेकिन काम न करव...