फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में दस माह में यानी अक्तूबर तक 397 सड़क दुर्घटनायें हुयी हैँ जिसमें 246 लागों की मौत हुयी हैऔर 324 लोग घायल हुये हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने यह जानकारी मोहम्मदाबाद के सत्यवती पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में दी। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा के उपायों पर जागरू क किया। एआरटीओ ने कहा कि भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार मृतकों में करीब बीस प्रतिशत पैदल यात्री होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियम और यातायात के प्रति सतर्क रहने को कहा। कहा कि सड़क पर पैदल चलते समय पैदल यात्री, वाहन चालक, साइकिल सवार सभी नियमों का पालन करें। एआरटीओ ने बताया कि जनपद में 65 फीसदी सडक दुर्घटनाओं में शामिल वाहन दुपहिया हैं और मृतकों की संख्या में 60 फीसदी ...