प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय की नई कार्यकारिणी का गठन अभी तक नहीं हो सका है। पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो गया था, लेकिन केंद्रीय पर्यटन मंत्री की ओर से कार्यकारिणी के दस सदस्यों के नाम नहीं घोषित किए गए हैं। इसकी वजह से संग्रहालय कार्यकारिणी की बैठक भी नहीं बुलाई जा रही है। इतना ही नहीं नए वित्तीय वर्ष में संग्रहालय की योजनाएं भी अधर में लटक गई हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जब तक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता तब तक बैठक नहीं कराई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...