अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, निज संवाददाता सड़क हादसे की वजह महज जर्जर सड़कें ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों की अनदेखी भी है जो व्यवस्था-जनित होती है। निर्माण में कोताही, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार के कारण चिकनी- चौरस सड़कों पर भी हादसे होते हैं।हालांकि जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक भी ब्लैक स्पोर्ट चिन्हित नहीं है। बाबजूद एनएच पर आए दिन हादसे होते हैं। आंकड़े ताकीद करते हैं कि आधे से अधिक सड़क हादसे एनएच पर ही हो रहे हैं।अररिया जिले से दो-दो एनएच और एक एसएच गुजरती है।लेकिन दुर्भाग्य में है इन सड़कों पर दुर्घटना में लोगों की जान चली जाती है। प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने को लेकर चर्चा तो जरूर होती है पर बैठकों में लिए गए निर्णयों का पालन नहीं हो पाता। सरकारी आंकड़ों में जिले में महज दो ग्रे स्पॉ...