फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। पुलिस ने जिले में शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम और मादक पदार्थों की भारी खैप बरामद की है। पुलिस कीकार्रवाई में जहां चाकू नाममात्र तो देसी कटटे 408 बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बीते 10 माह के अंदर अवैध हथियार रखने पर 521 बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस ने इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 31 अक्तूबर के बीच 417 मामले दर्ज कर 521 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 408 देसी कट्टे, 14 चाकू, मैगजीन एक, सात देसी पिस्तौल और 127 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 306 मामले दर्ज कर 351 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने देसी शराब की 7,459 बोतल, अंग्रेजी शराब की 3873 बोतल, 1604 बीयर की बोतल और 32 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 285 मामले दर्ज कर माद...