सहरसा, मई 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बीते 3 मई को सिमरी बख्तियारपुर दुर्गा स्थान गली में खड़ी एक मक्का व्यवसायी के बाइक से उचक्कों ने 5 लाख रुपया निकाल कर बाइक से फरार हो गया था। बख्तियारपुर पुलिस की सक्रियता से मात्र चार दिन के अंदर ही चोरी की गई 5 लाख रुपए में से 4.89 लाख रुपया बरामद कर लिया। इस मामले को लेकर बुधवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामला का खुलासा किया था। पुलिस की इस कामयाबी के बाद बहुतों ऐसे लोगों को भी एक आस जगी, जिनके यहां पहले लाखों की चोरी होने के बाद भी उद्भेदन नहीं हुआ है। 3 अगस्त 24 को नगर परिषद के रंगीनियां गांव में इंजीनियर राजेश कुमार सिंह के सुनसान घर में लाखों की चोरी चोर के द्वारा कर लिया। लाखों की कीमती जेवरात, बैटरी, इनवर्टर, कुलर, लैपटॉप, मोटर, बिजली क...