धनबाद, अगस्त 4 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। दस माह बाद यूनियनों के आपसी समझौता के बाद रविवार को कुजामा में ट्रक लोडिंग का कार्य शुरू हुआ। ट्रक लोडिंग का कार्य शुरू होने से सैकड़ों असंगठित मजदूरों के चेहरे खिल गई। रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। फिलहाल प्रबंधन ने यहां एक हजार टन कोयला का ऑफर दिया गया है। शांतिपूर्वक ट्रक लोडिंग चालू होने से प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बताते हैं कि कुजामा आउटसोर्सिंग ट्रक लोडिंग कार्य पिछले वर्ष वाशरी ग्रेड फॉर के लिए ऑफ़र निकाला गया था। कुछ दिन ट्रक लोडिंग कार्य चलता रहा लेकिन यूनियन की आपसी हिस्सेदारी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके कारण दस महीने तक ट्रक लोडिंग कार्य बन्द हो गया। जिससे एक ओर मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई । वहीं दूसरी ओर कम्पनी का रोड़ सेल बंद होने से ...