बागपत, फरवरी 15 -- छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार के प्रयासों से शासन ने विधानसभा क्षेत्र छपरौली के दस मार्गों की मरम्मत के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपए की राशि आवंटित कर दी है। जिसकी पहली किस्त के रूप में 1.46 करोड़ रुपए की राशि अवमुक्त कर दी है। जिससे जल्द ही छपरौली विधानसभा क्षेत्र के दस मार्गों की सूरत बदल जायेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत किए जाने वाली दस सड़को में किशनपुर बराल पुसार मार्ग से इब्राहिमपुर माजरा मार्ग, जिवानी से कण्डेरा मार्ग, निनाना से सरूरपुर मार्ग, शाहजाहपुर से चन्दायन मार्ग, हिम्मतपुर सूजती से असारा मार्ग, दाहा बरनावा मार्ग से चन्दायन मार्ग, बामनौली से दादरी मार्ग, गांगनौली से निरपुडा मार्ग, किरठल से नाला तक मार्ग और छपरौली हेवा मार्ग तक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...