रांची, अगस्त 7 -- नामकुम, संवाददाता। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के दस माइल चौक पर चोरों ने शटर काटकर ढाई लाख रुपये के मोबाइल समेत 35 हजार नकद चुरा पिए। टेलिकॉम के संचालक आसिफ अंसारी ने मामले में खरसीदाग ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में आसिफ ने बताया है कि चोरों ने मंगलवार की रात दुकान का शटर काटकर 30 सेकंड हैंड स्मार्ट फोन, सात से आठ पीस रिपेयरिंग के स्मार्ट फोन और लगभग 35 हजार रुपये चुरा लिए। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...