पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ किला में गार्ड के पद पर कार्यरत अजय यादव एवं शशि कुमार को बीते दस महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। दोनों गार्डों का कहना है कि वे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें अब तक मेहनताना नहीं मिला है। गार्डों ने बताया कि उनका मासिक मानदेय मात्र 8,500 रुपये है, जो पहले से ही कम है और समय पर भुगतान नहीं होने के कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। दैनिक खर्च, परिवार का भरण-पोषण और अन्य जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि मानदेय का भुगतान संग्रहालय के माध्यम से किया जाता है। जब इस संबंध में संग्रहालय के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है, तो हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि अगले महीने भुगतान हो जाएगा, लेकिन अगला महीना बीत जाने के बाद भी ...