सीवान, अक्टूबर 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में जांच के दौरान बीते दस महीने में टीबी के 5 हजार 400 से अधिक नए मरीज मिले हैं। टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार रोगियों की जांच और इलाज की जा रही है। मिले एक आंकड़े के अनुसार इस वर्ष जनवरी से सितंबर महीने तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप 77 हजार 500 से अधिक टीबी जैसे लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। सरकारी अस्पतालों में 2 हजार 700 से अधिक जबकि निजी अस्पतालों में की गयी जांच में 2 हजार 600 से अधिक नए टीबी रोगियों के मिलने की पुष्टि की गयी है। बताया गया कि दो सप्ताह या इससे अधिक दिनों तक लगातार खांसी होना, खांसने पर खून या बलगम आना, कमजोरी, थकावट, वजन कम हो जाना, भूख कम हो जाना, भूख न लगना, बुखार रहना, रात में पसीना आ...