गया, दिसम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के बैगोमन गांव में फरवरी में हुई आगजनी के पीड़ित लखन मांझी को दस महीने बाद सरकारी सहायता मिल गई। अचानक लगी आग में उनका राशन, कपड़ा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। घटना के बाद उन्होंने अंचल कार्यालय में मुआवजा के लिए आवेदन दिया था। जांच पूरी होने पर मंगलवार को अंचल अधिकारी केशव किशोर ने उन्हें बीस हजार रुपये का अनुदान चेक सौंपा। सहायता मिलने पर लखन मांझी ने राहत जताई और कहा कि इससे उनके घर-गृहस्थी को दोबारा खड़ा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने समाजसेवी अखिलेश सिंह की पहल और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...