गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में मंगलवार को समस्त मजिस्ट्रेटों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने समस्त मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि लघु आपराधिक वाद, शमनीय वाद व एनआई एक्ट के मामलों को उक्त लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में संदर्भित करते हुए निस्तारित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...