रुडकी, अप्रैल 28 -- विप्र फाउन्‍डेशन 11 जोन ए की बैठक में सर्वसम्‍मति से कार्यकर्ता सम्‍मेलन एवं विभूति सम्‍मान समारोह का आयोजन 10 मई को करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम रुड़की के सभागार में शाम चार बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि विधायक मदन कौशिक होंगे। बैठक में भगवान परशुराम का प्रकटोत्‍सव दिवस भी धुमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्‍वनी कुमार भारद्वाज द्वारा की गई। प्रदेश सचिव पवन कुमार ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह अपने शहरों में आराध्‍यदेव भगवान परशुराम का जन्‍मदिवस धूमधाम से मनाए। इस बैठक में राजकुमार शर्मा, बालकृष्‍ण शास्‍त्री, अमित शर्मा, पंडित सचिन तिवारी, समर्थ भरद्वाज, पदम शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव शर्मा, पार्षद नवनीत शर्मा, पीयुष गौड, अर...