मैनपुरी, मार्च 3 -- कानपुर एवं लखनऊ पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. कल्याण सिंह की देखरेख में बौद्ध सर्किट के लिए सोमवार को अधिग्रहित की गई भूमि के दस स्वामियों ने बैनामे पर्यटन विभाग के नाम किए। कुल 36 भूमि मालिकों से पर्यटन विभाग द्वारा बैनामा करवाया जाएगा। बौद्ध सर्किट के लिए लगभग 50 करोड़ रुपयों का बजट रखा गया है। सरकार जसराजपुर संकिसा को बौद्ध पर्यटन के रूप में विकसित करेगा। सोमवार को करोड़ों की लागत से बनने वाले बौद्ध सर्किट का रास्ता साफ हो गया। डिप्टी डायरेक्टर की रेखरेख में दस भूमि के मालिक रामकृष्ण पुत्र नत्थू लाल, राधारमन पुत्र ख्यालीराम, शारदा देवी पत्नी फतेह सिंह, लवलेश पुत्र फतेह सिंह, सुखवीर पुत्र सोनेलाल, जानकी प्रसाद, भीमसेन, जवाहर लाल पुत्रगण भोपाल सिंह, कन्हैया लाल पुत्र गुलाब सिंह और महेश चंद्र पुत्र धनीराम ने अपन...