मैनपुरी, नवम्बर 21 -- बरनाहल, एसपी के निर्देश पर कस्बा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने कस्बा की बैंक ऑफ इंडिया के समीप अभियान चलाकर 30 बाइकों की चेकिंग की और यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस ने 10 बाइकों का ऑनलाइन चालान कर 10,000 रुपये का समनशुल्क वसूला। वहीं उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं। उन्होंने चालकों को हेलमेट पहनने व सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी निरीक्षक अनुरूध प्रताप सिंह ने कहा कि यातायात माह के तहत लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। अभियान में बाइक व अन्य वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई। बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी गई। चेकिंग अभि...