विकासनगर, फरवरी 18 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने विकासनगर क्षेत्र में अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक जगह बिजली चोरी पकड़ी। जबकि दो लाख तक के दस बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटकर एक लाख रुपये की वसूली की। बिजली चोरी के संदेह पर एक मीटर को भी सीज किया गया। मंगलवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने विकासनगर के गीता भवन, बाबूगढ़, चिरंजीपुर, भीमावाला, मुस्लिम कॉलोनी में छापेमारी की। इस दौरान ने एक जगह बिजली चोरी पकड़ी। यहां मेन केवल पर कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर टीम ने केवल जब्त कर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ तहरीर दी है। वही संदेह के आधार पर एक मीटर को टीम ने जब्त किया। तीन जगह घरेलू कनेक्शन का इस्तेमाल कॉर्मिशियल के रूप में करना पाया गया, इन पर जुर्माना लगाया गया। दो...