सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- भूमि विवाद में राजनीतिक प्रतिशोध का विरोधियों ने बदला लिया दोहरे हत्याकांड के बाद फरार हत्यारोपी भाई की पुलिस को तलाश कूरेभार। भाई और पिता की गोलीमार हत्या कर फरार युवक और उसके सहयोगियों की पुलिस को तलाश है। हत्याकांड में दस फुट जमीन का पारिवारिक विवाद प्रकाश में आया है। इसी में भाई और पिता की बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा भी दोहरे हत्या की वजह बताई जा रही है। इसमें विरोधियों ने सगे भाई को हत्या के लिए उकसाकर अपनी राजनीतिक विरोध का बदला लिया। जुडापट्टी ग्रामसभा मजरे सहरी निवासी पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव को उसके सगे छोटे भाई अजय यादव ने कुल आठ गोलियां मारी थी। पांच गोली सत्य प्रकाश और तीन गोली उनके पिता को लगी। हत्याकांड के पीछे दस फुट जमीन को लेकर विवाद के साथ-साथ सत्य प्रकाश की बढ़ती राजनैत...