हरिद्वार, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थागत चुनौतियों को देखते हुए प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची कांवड़ और ऊंचे डीजे सिस्टम पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि उत्तराखंड, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के साथ हुई इंटरस्टेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 10 फीट से अधिक ऊंची कांवड़ पर पूरी तरह से रोक रहेगी। एसएसपी ने कहा कि राज्य की सीमाओं पर कांवड़ियों की चेकिंग की जा रही है और डीजे की ऊंचाई कम कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में काफी हद तक सुधार भी देखा गया है, लेकिन कुछ कांवड़िए अब भी 12 फीट या उससे अधिक ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और तय मानकों के अन...