लखीमपुरखीरी, जून 28 -- मोहर्रम त्योहार को लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट मोड़ में है। अधिकारियों ने ताजिएदारों से मुलाकात कर 10 फिट से ऊंचा ताजिया न बनाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कर्बला और ताजिया जुलूस वाले रास्तों का भी जायजा लिया। सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार, प्रभारी तहसीलदार दिनेश कुमार एसएचओ शिवाजी दुबे ने शनिवार को कस्बे के ताजियादारों से मुलाकात कर 10 फिट से ऊंचा ताजिया न बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने कर्बला और ताजियों के जुलूस मार्ग का भी जायजा लिया। कस्बे की पुरानी कर्बला और इस्लामनगर की कर्बला का जायजा लिया गया। रूट डायवर्जन और रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तारों की भी जांच की। अधिकारियों ने ताजियादारों से मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा है। सीओ ने बताया कि शासन की मंशा और सु...