सीतामढ़ी, मई 20 -- सुरसंड। न्यायालय से निर्गत कुर्की वारंट का तामिला करते हुये सुरसंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र मनोज राम, राधाऊर गांव निवासी हरिवंश तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी व राधाऊर गांव के ही विगन राऊत के घर पर कुर्की की कार्रवाई करते हुये घर के चल संपत्ति को कुर्क किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के कुल दस इश्तेहार वारंटी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चस्पा होने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं पहुंचने वाले वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी कर उनके चल संपत्ति को कुर्क किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...