सिमडेगा, जनवरी 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तहत कुष्ठ जागरूकता अभियान, पीसीपीएनडीटी, डीपीआईसी फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक की। बैठक में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिला शिकायत निवारण एवं सिक्ल सेल अनिमिया से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीसी ने जिले में कुष्ठ जागरूकता हेतु जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया बीमारी को दूर भगाने के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक विशेष अभियान के रूप में लोगों को दवाइयां खिलाई जाएगी। जिसके आलोक में डीसी ने सभी कार्य योजना को समय से पूर्ण करते हुए इस अभियान को जि...