भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी दस फरवरी को फाइलेरिया के खिलाफ सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेनी है। डॉ. दीनानाथ, एमडीए कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली तैयारी एवं प्लानिंग को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से पहले जिले के हरेक प्रखंड से आए एक्शन प्लान को कंपाइल कर राज्य को भेजना है। ऐसे में 15 जनवरी से पहले हर हाल में सभी प्रखंडों को माइक्रो एंड एक्शन प्लान भेज देना है। इस मौके पर पिरामल हेल्थ के पीएलसीडी विजय कुमार ने पीपीटी के जरिए कार्यशाला में मौजूद सभी प्रखंड...