बुलंदशहर, जनवरी 16 -- कस्बे क्षेत्र के एक मौहल्ले से युवती को मौहल्ला निवासी निवासी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती की दस फरवरी को बारात आनी है। युवती के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ काम पर चला गया। शाम को उसकी पुत्री को मौहल्ला निवासी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घर आने पर बच्चों ने बताया कि आरोपी युवक उसे अपने साथ लेकर गया है। युवक, युवती को अज्ञात स्थान पर छोड़कर घर आ गया। जिससे शक न हो। युवती अपने साथ शादी में देने वाले आभूषण व नकदी लेकर गयी है। कोतवाली प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि आरोपी कुनाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती को बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...