भभुआ, अक्टूबर 31 -- व्यय प्रेक्षक ने हिसाब नहीं देनेवाले प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का दिया निर्देश प्रत्याशी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के समक्ष खर्च संबंधी दस्तावेज जमा किए (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव लड़ रहे जिले के 10 प्रत्याशियों ने आयोग को खर्च का हिसाब नहीं दिया। इन प्रत्यायों को नोटिस भेजने का निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रशांत रोकड़े ने दिया। वह गुरुवार की शाम प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा चुनाव में किए गए खर्च के हिसाब का अवलोकन कर रहे थे। उनके द्वारा विधानसभा सीटों रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर के अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च (व्यय लेखा) का मिलान किया गया। इस दौरान अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारी और प्रेक्षक मौजूद रहे। रामगढ़ विधासभा क्षेत्र के छह में से एक, मोहनि...