सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की तरफ से किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान कई पर्यवेक्षकों की तरफ से किए गए कार्य अत्यंत धीमा पाए जाने पर नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ पर्यवेक्षकों की तरफ से कार्य अत्यन्त धीमा किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने निर्देशित किया कि जिनका कार्य अब तक 10 प्रतिशत से कम हुआ है, उनको कारण बताओं नोटिस करते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाया जाये। डीएम ने निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाया जाये। ईबीएलओ ऐप की डाउनलोडिंग करनी है, ताकि उस पर सेल्फी भेजनी है, जिससे आनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। तहसीलदार दुद्धी की प्रगति खराब पायी गयी, ...