गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में युवा अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनको व्यापार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के जरिए लाखों रुपए का लोन मिलेगा। इसमें दस प्रतिशत की लोन पर सब्सिडी मिलेगी। जो चार साल तक कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। विभिन्न बैंकों में 556 आवेदन लोन के लिए किए गए हैं। इस योजना के जरिए युवा अपना सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरू कर सकते हैं। जो परंपरागत कारीगर या प्रशिक्षित युवा हैं, उनके लिए उद्योग विभाग की ओर से लोन दिया जा रहा है। इसके लिए युवाओं को जिला उद्योग विभाग में व्यापार के बारे में जानकारी देनी होगी। उसके बाद उन्हें सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यापार के लिए पांच लाख रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। इसके लिए कोई भी युवा आकर व्यापार की जानकारी के साथ का...