कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर। भाजपा नौ जुलाई से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में विशेष पौधरोपण अभियान शुरू करेगी। अभियान के तहत सभी 17 जिलों के हर बूथ पर 10-10 पौधे लगाएंगे। इनकी देखभाल को एक पालक नामित होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मुख्यालय दफ्तर में बैठक कर अभियान की रूपरेखा तय की। निगरानी के लिए क्षेत्रीय मॉनीटरिंग टीम भी नामित होगी जो जिलेवार निगरानी करेगी। इसके प्रमुख आलोक शुक्ल होंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि टीम में 17 और सदस्यों को जोड़ा गया है। पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी, शोभा श्रीवास्तव, जितेंद्र सचान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...