शामली, अप्रैल 17 -- जनपद में सड़क और पुलों के निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। लोकनिर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सरेंडर की गई 40 करोड़ की राशि वापस मिल गई है। इसके तहत जनपद में दस पुलों का निर्माण और हरियाणा बोर्डर पर दोनों नेशनल हाइवे पर दो स्वागत द्वार व गन्ना पूर्ति विभाग की 29 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। पुलों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जबकि अन्य निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जायेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित दस पुलों के निर्माण को शासन से स्वीकृति प्रदान करते हुए लगभग 80 प्रतिशत धनराशि मार्च के मध्य में जारी की गई थी। इसके अलावा गन्ना विभाग द्वारा प्रस्तावित 29 सड़कों के निर्माण के लिए भी लगभग आठ करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसके अलावा जनपद में पानीपत ...