पीलीभीत, सितम्बर 29 -- भाजपा ब्रज क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विकास वाल्मीकि ने डीएम को ज्ञापन देकर निकायों और जिला पंचायत अधिकारी कार्यालयों को दस अक्टूबर से पूर्व कर्मियों के वेतन जारी करने के निर्देश देने की मांग की है। इसमें कहा गया है सात अक्टूबर को शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती है। इस पर सभी आपसी कामगार सहयोग से शोभायात्रा और धार्मिक आयोजन करते हैं। ऐसे में तीन अक्टूबर तक अगर ईओ और अन्य अधिकारी वेतन जारी कर दें तो आपसी सहयोग से आयोजनों को भव्य बनाया जा सकता है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सकारात्मक निर्देश देने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...