जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। कृषि भवन परिसर स्थित उद्यान विभाग कार्यालय पर 10 नवम्बर को सब्जी बीज वितरण मेला लगाया जाएगा। इसमें किसानों का पंजीकरण करके विभिन्न सब्जियों का बीज नि:शुल्क दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद में 170 हेक्टेयर शंकर शाकभाजी सब्जी की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी परिसर में 10 नवम्बर को सब्जी बीज वितरण के लिए मेला का ायोजन किया जाएगा। इसमें निदेशालय स्तर से इम्पैनल्ड कुल 19 निर्माता कम्पनीयों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जनपद में 170 हेक्टेयर क्षेत्रफल में शाकभाजी का विस्तार किया जाना है। जिन किसानों ने सब्जी की खेती के लिए पंजीकरण कराया है, वह आयोजित मेले में सब्जी बीज प्राप्त कर सकते हैं या ...