कुशीनगर, अगस्त 6 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जिले के दस नगर निकायों में करीब 58 करोड़ के कार्यों के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इस बजट से कार्य सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पोखरे के सौंदर्यीकरण, पाइप लाइन बिछाने के कार्य, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने संबंधी कार्य कराए जाएंगे। डीएम ने बताया कि जनपद के नगर पालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर, हाटा एवं नगर पंचायत रामकोला, कप्तानगंज, खड्डा, मथौली, सेवरही, छितौनी, एवं फाजिलनगर में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए विभिन्न कार्यों की निकायवार मंजूरी दी गयी है। इनमें गार्वेज टीपर, ट्रैक्टर, वाटर टैंकर, पडरौना सुभाष चौक स्थित विभिन्न निर्माण कार्य, वार्डों में सामुदायिक शौचालय, पुरुष, महिला, दिव्यांग व चाइल्ड शौचालय, इंडिया मार्का हैंड पंप के अधिष...