चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर डेयरी विकास विभाग एवं दुग्ध संघ की ओर से जनपद की 10 दुग्ध समितियों में दुग्ध उत्पादक गोष्ठियों का आयोजन किया गया। गोष्ठियों में कुल 348 दुग्ध उत्पादकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने दुग्ध दुहान के वैज्ञानिक तरीकों, स्वच्छता मानकों और दुग्ध उत्पादन में स्वच्छ उपकरणों के उपयोग पर विशेष बल दिया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादकों को डेयरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे पशु स्वास्थ्य, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध मूल्य संवर्धन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पादन न केवल उपभोक्ता स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में...